भाजपा मंडल चोपन सेक्टर के सभी बूथों पर वृक्षारोपण किया गया
भाजपा मंडल चोपन सेक्टर के सभी बूथों पर वृक्षारोपण किया गया
चोपन( संवाददाताअशोक मद्धेशिया/आओ मिलकर वृक्ष लगाए,ऐंधरती को सुंदर बनाऐं के उद्देश्य को एवं पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के दिशानिर्देश में सम्पूर्ण देश में 05जूलाई से बृक्षारोपण के
महाअभियान के अन्तर्गत आज चोपन सेक्टर के बूथ संख्या 82,83 में स्थित माँ काली मंदिर के प्रांगण में सेक्टर संयोजक मनोज सिंह सोलंकी,आचार्य विनोवा भावे सेवा समिति के प्रबंधक श्री विनोद सिंह,बूथ अध्यक्ष मंतोष गोस्वामी ,गोलू पांडे जी,एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण किया तत्पश्चात आर्यसमाज शिशु मंदिर में भाजपा नेता सत्यप्रकाश तिवारी, जिला कार्यसमिति सदस्य प्रदीप अग्रवाल जी,आर्य समाज स्कूल के शम्भु प्रसाद आर्य एवं संख्या 80 के कार्यकर्ताओं की
उपस्थिति में बृक्षा रोपण कार्य किया गया एवं बूथ संख्या 81 स्थित कैलाश मंदिर पर मनोज सिंह सोलंकी ,प्रदीप अग्रवाल जी एवं विनोद सिंह जी द्वारा बृक्षारोपण कार्य किया गया।