विश्वहिंदू परिषद विभाग बैठक खन्ना कैम्प में हुई आयोजित

विनय सिंह चंदेल
सोनभद्र। विश्वहिंदू परिषद संगठन के विस्तार और आगामी कार्यक्रम व वर्तमान चुनौती पर विस्तृत रूप से योजना बनी जिसमे विश्व हिंदू परिषद संगठन बिभाग के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मुख्यरूप से माननीय केंद्रीय मंत्री नरपत दास जी ने में केंद्रीय बैठक में हुए प्रस्ताव व निर्णय के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी तथा वर्तमान में राममंदिर निर्माण कार्य के दौरान आने वाली बाधाएं निर्माण की स्थिति व भूमि खरीद विवाद से कार्यकर्ताओं के भ्रम को दूर करते हुए स्थित स्पष्ट की तथा आगे ऐसे अफवाहों की चुनौती के लिए सतर्क भी किया और मंदिर के प्राथमिक निर्माण के संबंध में कार्यकर्ताओं को दर्शन व अवलोकन का आग्रह भी किया। बैठक को प्रान्त संगठन मंत्री मुकेश जी व बजरंग दल के प्रांत संयोजक सत्यप्रताप जी ने भी संबोधित किया।इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री सतीश जी विभाग मंत्री राजेश सिंह जिलाध्यक्ष गोपल सिंह और सी वी राय तथा जिले के बरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।