बिजली विभाग की लापरवाही से युवा अधिवक्ता की मौत पर वकीलों में रोष मुवावजे,नौकरी की मांग
बिजली विभाग की लापरवाही से युवा अधिवक्ता की मौत पर वकीलों में रोष मुवावजे,नौकरी की मांग
सोनभद्र:युवा अधिवक्ता स्वर्गीय अरुण कुमार शुक्ला पुत्र राजमणी शुक्ला हाल पता अंबेडकर नगर अपने आवास पर आज सुबह बोर्ड का स्विच आन करते वक्त विधुत स्पर्शाघात की वजह से असमय निधन पर सोनभद्र बार एसोसिएशन के सदस्यों ने आकस्मिक बैठक बुला कर मृतक आत्मा की शांति के लिए रखा दो मिनट का मौन रख कर दिया श्रधांजलि.
इसके उपरांत सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुमार पांडेय व महामंत्री श्री संजीव मिश्रा की अगुआई अधिवक्ताओ का प्रतिनिधि मंडल ने पोस्टमार्टम हाउस पर ही तहसीलदार सदर को सौंपे अपने मांग पत्र में अधिवक्ताओ ने यह आरोप लगाया कि मृतक अधिवक्ता के परिजनों ने बताया कि उनके घर के पास से ग्यारह हज़ार बोल्ट की हाई टेंशन तार जाती है जिससे सुरक्षा के मद्देनजर युवा अधिवक्ता स्वर्गीय अरुण शुक्ला जी द्वारा कई बार बिजली विभाग से वह तार वहां से हटाने की गुहार लगाई थी लेकिन उसकी सुध नही लिया गया और आज वही विजली का तार उनके मौत का कारण बना उनके घर मे हाई बोल्टेज करेंट दौड़ने के कारण जब वो बोर्ड छुए और उनको करेंट लग गया उनकी जान नही बचाई जा सकी जिससे कि अधिवक्तावो में रोष व्याप्य है और अधिवक्ता समाज अपना युवा साथी खोने से बहुत मर्माहत हैं
सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण अधिवक्ता की जान गई इसलिए विधुत विभाग एवं जिला प्रसासन से सोनभद्र बार एसोसिएशन मृतक परिवार को पच्चास लाख रुपये मुवावजा एवं मृतक की पत्नी को नौकरी दिया जाय मांग पत्र सदर तहसीलदार के माध्यम से उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया गया है जिसपर जल्द से जल्द कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए
उक्त अवसर पर अमरनाथ देव पांडेय,शशांक शेखर कात्यायन,महेंद्र शुक्ला,धीरज पांडेय,प्रदीप सिंह,त्रिपुरारी मिश्रा,गजेंद्र यादव,दिव्यज्योति सच्चिदानंद, विनोद शुक्ला,सत्यदेव पांडेय,अनिल मौर्या,पवन मिश्रा,शक्ति सेन,अभिषेक श्रीवास्तव समेत सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे