जिला अस्पताल में भर्ती की जांच में एक मरीज की रिपोर्ट पजिटिव आने स्वास्थ्य विभाग और मरीजों में मचा हड़कंप
जिला अस्पताल में भर्ती की जांच में एक मरीज की रिपोर्ट पजिटिव आने स्वास्थ्य विभाग और मरीजों में मचा हड़कंप
चोपन (संवाददाताअशोक मद्धेशिया)जनपद सोनभद्र लोढ़ी जिला हासपिटल में भर्ती (१८) मरीजों की जांच टूनाट मशीन से कराया गया जिसमें ओबरा से आए एक मरीज की रिपोर्ट केरोन पाजेटिव आने जिला हास्पिटल के स्टाफ और मरीजों में हड़कंप मच गया
सी एम एस पी बी गौतम ने बताया कि सौमवार को टूनाट मशीन से सैंपल लेके बी एच यू लैब में सी र जांच के लिए भेजा गया था आज एक मरीज कि रिपोर्ट पाजेटिव आया है बता दें तीन जुलाई को हॉस्पिटल में कार्यरत पति पत्नी की जांच टूनाट मशीन में सैंपल दिया गया तो कोरोना पॉजिटिव के लक्षण दिखाई दिए थे सीएमएस ने बताया कि सारे मरीजों का शोवेब जांच के लिए एच यू लैव में भेजा गया एहतियात के तौर पर सीएमएस की देखरेख में पूरे हॉस्पिटल का सेनीटाइज कराया गया ताकि कोई और इस रोक के संक्रमण का शिकार ना हो