अवैध रूप से क़स्बे में संचालित दो बीज की दुकान सील,एक दुकान का लिया गया ,बीज व कीटनाशक का सैम्पल
अवैध रूप से क़स्बे में संचालित दो बीज की दुकान सील,एक दुकान का लिया गया ,बीज व कीटनाशक का सैम्पल
धनौरा कृषि मंडी समिति में एक दुकान सील व म्योरपुर तिराहे पर दुसरी बीज दुकान को किया सील
दुद्धी कस्बे में सारे किसान बीज व्यापारियों में छापेमारी से हड़कंप
दुद्धी(रवि सिंह)डीएम एस राज लिंगम के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय ने उपजिलाधिकारी सुशील कुमार यादव व नायब तहसीलदार सूर्यबली मौर्य की मौजूदगी में आज दुद्धी क़स्बे में संचालित बीज दुकानों पर ताबड़ तोड़ छापेमारी अभियान चलाया,जिला कृषि अधिकारी के औचक छापेमारी अभियान से क़स्बे के बीज दुकानदारों में हड़कंप मच गया , दुकानदार अपनी दुकान की शटर गिराकर भागने में ही भलाई समझी।इस दौरान क़स्बे में संचालित दो अवैध रूप से संचालित बीच दुकान को जिला कृषि अधिकारी ने सील किया वहीं किसान बीज भंडार से कई प्रकार के कीटनाशकों व बीज की सैम्पलिंग ली गयी।खबर लिखे जाने तक दुकान से सैम्पलिंग ली जा रही थी।अधिकारी ताबड़तोड़ कार्रवाई के तेवर में दिखे, कहा कि अभी अन्य दुकानों की भी सैम्पलिंग ली जाएगी।
जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय ने बताया कि बीज दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई डीएम साहब के निर्देश पर की जा रही है।शिकायत मिल रही थी कि दुद्धी क़स्बे में घटिया किस्म की बीज और बिना लाइसेंस प्रतिबंधित कीटनाशक बेची जा रही है ,उसी क्रम में अभियान चलाया जा रहा है,बताया कि आज दुद्धी क़स्बे में अवैध रूप से संचालित दो दुकानें ,एक कृषि मंडी स्थित व दूसरा म्योरपुर तिराहा स्थित दुकान सील कर दी गयी।दोनों दुकानें अवैध रूप से संचालित हो रही थी।दोनों दुकानों में मौजूद बीजों व कीटनाशकों का मिलान कर प्रजाति के साथ आंकड़े ले लिए गए है,दोनों सील दुकान के स्वामी अनिल कुमार है।वहीं किसान बीज भंडार से भी छापेमारी कर कई प्रकार के बीजों व कीटनाशकों के सैम्पल लिए गए है,जिसकी व्यापक के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। किसान बीज भण्डार की जांच करते हुए बताया कि इसके बाद वे अमवार रोड स्थित कृषि एसोसिएट बीज दुकान की जांच करेंगे ।
बताया कि सुबह गए थे तो दुकानदार ने कागजात सही करने को एक घंटे का मोहलत मांगा था , जहाँ एक सुरक्षाकर्मी बैठाया गया है। उन्होंने बताया कि कोई भी बीज विक्रेता उत्तम क्वालिटी का ही बीज बेचें और उसकी रसीद भी जिसमें प्रजाति व मूल्य भरकर किसानों को दें।जिससे ना बीज ना उपजने पर किसानों को क्षतिपूर्ति दिया जा सकें।कहा कि छापेमारी अभियान जारी रहेगा।इस दौरान नायब तहसीलदार सूर्यबली मौर्या ,क्राइम इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश यादव मय फोर्स मौजूद रहें।