उत्तर प्रदेशसोनभद्र
सोनभद्र,बंद पड़ी खदान जल्द चालू होने की आशंका

सोनभद्र,
डाला संवाददाता ,सोनु पाठक।
वन विभाग और खान विभाग की टीम ने निरीक्षण किया गया । जल्द खदानों को शुरू किने कि प्रक्रिया को लेकर निरिक्षण हो रहा है। डाला ओबरा बिल्ली खनन क्षेत्र में लंबे समय से अधिकतर खदानों के बंद होने से क्षेत्र में लोगों के सामने गंभीर रोजी-रोटी की समस्याएं खड़ी हो गई जिसको लेकर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार आज डाला बारी खनन क्षेत्र में खनन विभाग व वन विभाग ओबरा की टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान भारी खनन क्षेत्र के आराजी संख्या 73,64,65,66 की खदान के पास पहुंचकर निरीक्षण किया टीम में आए लोगों ने बताया कि बंद खदानों को शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है जिसको लेकर खदानों का निरीक्षण किया जा रहा है खनन विभाग के अधिकारी वन विभाग वन दरोगा दिनेश यादव मौजूद रहे