*जान बचाने के लिए तड़ित चालक लगाएं- कृपा शंकर*
उमेश कुमार सिंह
सोनभद्र
*मजदूर किसान मंच ने डीएम को भेजा*
म्योरपुर, 7 जुलाई 2020, जनपद में लगातार आकाशीय बिजली गिरने के कारण हो रही मौतों पर रोक लगाने के लिए तड़ित चालक लगाने के लिए आज मजदूर किसान मंच के कृपाशंकर पनिका ने डीएम को द्वारा वाट्सएप से भेजा.
पत्रक में कहा गया कि कल म्योरपुर ब्लाक के बेलहत्थी ग्राम सभा के अति पिछड़े रजनी टोला में तीन लोगों की आकाशीय बिजली गिरने के कारण दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो गई है. आप अवगत हैं कि इस गांव में जाने के लिए सड़क तक नहीं है, लोग रिहंद बांध का पानी पी बेमौत मरते है. इस संबंध में हमारे नेता दिनकर कपूर ने आपको पत्रक भी दिया था, जिस पर कार्यवाही करते हुए आपने इस रजनी टोला में जाने के लिए सड़क और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने का आदेश भी दिया और निर्माण कार्य शुरू हो चुका है.
पत्रक में कहा गया कि दुद्धी तहसील के विषम इलाकों में और सोनभद्र जनपद के तमाम क्षेत्रों में लगातार आकाशीय बिजली से लोग मर रहे हैं. इस संबंध में भी हमारे संगठन आइपीएफ ने पूर्व में उत्तर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन को आकाशीय बिजली से लोगों की अकाल मृत्यु न हो इसलिए पिछले कई सालों से कई पत्रक दिए. आप से पूर्व जिलाधिकारी अजय शुक्ला जी के समय इस संबंध में आकाशीय बिजली से लोगों की जान बचाने के लिए तड़ित चालक लगाये जाने का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश शासन को गया था और आपके संज्ञान में ला दे कि इसपर कार्यवाही करके इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भूतत्व वैज्ञानिकों की राय भी ली गई थी. लेकिन उसके बाद यह कार्रवाई रुक गई और आज भी वही स्थिति बनी हुई है.
पत्रक में निवेदन किया गया कि लोगों की जिंदगी बचाने के लिए तत्काल प्रभाव से आकाशीय बिजली से लोगों की जान बचाने के लिए पूरे जनपद में तड़ित चालक लगाने का निर्देश देने का कष्ट करें और रजनी टोला में आकाशीय बिजली के कारण जिन ग्रामीणों की मृत्यु हुई है उन्हें सरकार द्वारा घोषित मुआवजा तत्काल दिलाने का कष्ट करें.
कृपाशंकर पनिका
नेता
मजदूर किसान मंच सोनभद्र.