भाजपा मंडल कॉमेटी के पांच बूथौ पर हुआ वृक्षारोपण
भाजपा मंडल कॉमेटी के पांच बूथौ पर हुआ वृक्षारोपण
चोपन(संवाददाताअशोक मद्धेशिया)नंगी धरती करे पुकार वृक्ष लगा कर करो सिंगार आओ सब मिल पेड़ लगाएं पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के आह्वान पर भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे जी के निर्देश पर भाजपा मंडल कॉमेटी अध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में चोपन बाजार व ग्रामीण बूथो के 5 बूथ पर कल की तर्ज पर चोपन सेक्टर के 5 बूथों पर सेक्टर संयोजक मनोज सिंह सोलंकी के देखरेख में भूत नंबर 64, 65,,66, 84,85 जिसमें चोपन महलपुर गोठानी बर्दिया सिंदुरिया चोपन गांव बर्दिया व बैरियर हॉस्पिटल रोड मार्केट प्रीत नगर हनुमान मंदिर विद्यालय में कल से आजतक चार सौ वृक्षा रोपण किया गया आज 13 सेक्टरों मे वृक्षारोपण के कार्यक्रम
वृक्षारोपण प्रभारी संदीप पांडे ने प्रीत नगर हनुमान मंदिर पर वृक्षारोपण करके आज के कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में महामंत्री,विकास चौबे,पप्पू केसरी, कोषाध्यक्ष धर्मेश जैन,अश्वनी बाजपेई, मंडल कार्यसमिति सदस्य प्रिंस सिंह, राजेश सिंह अंकुर जयसवाल सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे