पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी
वली अहमद सिद्दीकी,
सोनभद्र आज दिनांक 07.07.2020 को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी की गयी जिसमें समस्त प्रचलित अभियानों जैसे लंबित विवेचनाओं के निस्तारण की सूचना, निरोधात्मक कार्यवाही के विवरण, मानसून सीजन में जुताई – बुआई के दृष्टिगत भूमि विवाद प्रकरणों में क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/उ0नि0/आरक्षियों द्वारा भ्रमण कार्यवाही की सूचना, कोविड-19 के दृष्टिगत धारा-188 भादवि के अन्तर्गत मास्क न लगाने वालों के विरूद्ध की चालान (सर्किल/थानावार) के साथ ही साथ टॉप-10 अपराधियों, आई0जी0आर0एस0 प्रार्थना-पत्र, कावड़ यात्रा, महिला संबंधी अपराधों में अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने, इनामिया/ हिस्ट्रीशीटरों अपराधियों पर नकेल लगाने के साथ उनकी कड़ी निगरानी व चेकिंग करने, जेल से छूटे अपराधियों (चोरी, लूट व नकबजनी) के विरुद्ध प्रिवेन्टीव कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसके अतिरिक्त श्रावण मास के दृष्टिगत सर्किल एवं थाने स्तर पर की गयी तैयारियों एवं समस्याओं के विषय में भी चर्चा की गयी तथा सम्बंधित को आवश्यक दिशा – निर्देश दिया गया । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं ऑपरेशन , समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।