सोनभद्र,बाइक सवार ट्रक के पीछे जा घुसा बाइक चालक की मौके पर मौत
अशोक कनोजिया,
सोनभद्र
रेनुकूट-बीजपुर मुख्य मार्ग पर अन्जानी गाँव के पास एक बाइक सवार ट्रक के पीछे जा घुसा जिसमे चालक की मौके पर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात छोटू सिंह पुत्र हरिलाल 20 वर्ष निवासी रजमिलान मंगलवार को किसी काम से खम्हरिया गाँव गया था और रात में वह घर वापस हो रहा था कि अन्जानी प्राइमरी स्कूल के पास एक राखी लदी ट्रक जा रहा था जैसे ही ब्रेकर पर ट्रक ने ब्रेक लगाया बारिश हुई थी और फिसलन था तभी छोटू बाइक को नियंत्रित नहीं कर सका और बाइक सहित ट्रक में घुस गया। मौके पर चीख पुकार सुन तत्काल ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया । सूचना पर पहुची बीजपुर पुलिस ने एनटीपीसी के धन्वंतरि चिकित्सालय ले गई जहाँ जांच के बाद डॉक्टरों ने छोटू को मृत घोषित कर दिया। बुधवार को पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया और पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जूट गई।