प्रसूता महिला की मौत के मामले में झोलाछाप डॉक्टर के विरुद्ध मामला
प्रसूता महिला की मौत के मामले में झोलाछाप डॉक्टर के विरुद्ध मामला दर्ज
दुद्धी(रवि सिंह)कस्बे के अमवार रोड स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक में एक प्रसूता महिला की डिलीवरी के दौरान सोमवार को मौत हो जाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने झोलाछाप चिकित्सक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया। झोलाछाप चिकित्सक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत होने के बाद नगर में झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि मृतक महिला के पति संतोष कुमार यादव पुत्र बच्चा लाल निवासी छतरपुर थाना विंढमगंज के तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने झोलाछाप चिकित्सक मनोज कुमार मौर्य पुत्र उमेश कुमार निवासी गुलाल झरिया के विरुद्ध 420 व 304 ए के तहत मामला पंजीकृत किया है मृतक महिला अंजलि देवी के पति ने आरोप लगाया है कि डिलीवरी के दौरान चिकित्सक के द्वारा लापरवाही बरती गई जिससे उसकी पत्नी की मौत हो गई थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही पुलिस करेगी