इनामिया बिकास दुबे की धर पकड़ में सोनभद्र पुलिस भी शामिल
इनामिया बिकास दुबे की धर पकड़ में सोनभद्र पुलिस भी शामिल
बीजपुर(बग्घा सिंह)सोनभद्र,कानपुर के बिकरु गांव में आठ पुलिस कर्मियों को मौत के घाट उतारने के पश्चात फरार चल रहे इनामिया बिकास दुबे की धर पकड़ में बीजपुर पुलिस बुधवार को मध्य प्रदेश के समीप वर्ती सीमा सिरसोती वन वैरियर पर सतर्कता पूर्वक जाँच अभियान चलाकर वाहनों की जाँच की।
प्रभारी निरीक्षक एस बी यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर दुर्दांत अपराधी बिकास दुबे की धर पकड़ के लिए पूरे प्रदेश की पुलिस बल लगी हुई इसी कड़ी में बुधवार को थाना क्षेत्र के मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के समीपी बॉर्डर से गुजरने वाले दुपहिया व चार पहिया वाहनों की चेकिंग कर पूछ ताछ की जा रही है।वही थानाक्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर पम्पलेट चश्पा करवाया जा रहा है कि उसको पहचान कर सूचना पुलिस को दे ऐसा करने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा।