रेलवे डी आर एम का आगमन आज,कल शाम होगा चोपन रेलवे का निरीक्षण
रेलवे डी आर एम का आगमन आज,कल शाम होगा चोपन रेलवे का निरीक्षण
रेलवे परिसर में साफ सफाई कराते आदर्श नगर पंचायत चोपनके सफाई कर्मी
चोपन (संवाददाताअशोक मद्धेशिया)आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आई ओ डब्लूऑफिस के बगल में रेलवे स्टेशन व माल गोदाम जाने वाले रास्ते को साफ करते हुए नगर पंचायत सफाई कर्मी मजे की बात किया है रेल प्रशासन रेलवे को सारी सुख सुविधा व सफाई की व्यवस्था स्वयं मुहैया कराती है
इसके लिए रेल विभाग से स्थानीय अधिकारियों के पास अच्छा खासा बजट आता है इसके बावजूद यहां का रेल प्रशासन सफाई करवाने में अपने को अक्षम दिखता है जिसका जीता जागता स्वरूप है कि अभी पूरे रेल कॉलोनी व अन्य जगहों पर आदर्श नगर पंचायत द्वारा झाड़ी कटवाया जा रहा है इससे यह प्रतीत होता है की यहां का रेल प्रशासन अपने कार्यों के प्रति या तो लापरवाह है या साफ सफाई के मद में आए पैसे का बंदरबांट करते हैं और सफाई के नाम पर सिर्फ कागजी कार्रवाई करके रेल डिवीजन को दिखा दिया करते हैं
सूत्रों की माने तो आदर्श नगर पंचायत हर साल रेलवे में झाड़ी कटवाने का काम करती है और इसका बजट यहां के रेल अधिकारी भी कागज पर दिखाकर पैसा पास करा लिया करते हैं जोकि जांच और कार्रवाई का विषय है और इसमें साफ सफाई से संबंधित जो भी रेल प्रशासनिक अधिकारी दोषी है उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए क्योंकि इस समय कोविड-19 जैसी खतरनाक बीमारी का प्रकोप चल रहा है इसके बावजूद यहां का रेल प्रशासन सिर्फ कागजी कार्यवाही करने में मस्त है अभी कुछ दिनों पहले नगर पंचायत द्वारा रेलवे कॉलोनी में सिनेटाइज भी कराया गया था देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी सदैव साफ सफाई के लिए पूरे भारत में हर विभागों में अच्छा खासा धन स्वीकृत करते हैं इसके बावजूद यहां रेल परिसर व रेल कॉलोनियों में साफ सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती है