उत्तर प्रदेश
घोरावल सीएचसी में 38 लोगों के स्वैब का लिया गया नमूना
घोरावल सीएचसी में 38 लोगों के स्वैब का लिया गया नमूना
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:बुधवार को घोरावल सीएचसी में 38 लोगों के स्वैब का नमूना लिया।इस सम्बंध में सीएचसी अधीक्षक डॉ मुन्नाप्रसाद ने बताया कि जिला मुख्यालय से फार्मासिस्ट विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में आई कोविड टीम ने बुधवार को 38 लोगों के स्वैब का नमूना लिया और जांच के लिए बीएचयू वाराणसी भेज दिया गया है।इसके अलावा तीन दिन पहले 67 लोगों के स्वैब का नमूना जांच के लिए भेजा जा चुका है।अभी तक जिन लोगों के स्वैब का नमूना लिया गया है, उनमें नगर पंचायत के निवासियों के अलावा, तहसील के कर्मचारी, मेडिकल स्टोर संचालक व अन्य दुकानदार लोग शामिल है।