मनरेगा की मजदूरी के लिए मजदूर हुए आक्रोशित
मनरेगा की मजदूरी के लिए मजदूर हुए आक्रोशित
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: स्थानीय ब्लाक के ग्राम पंचायत बैजनाथ में मनरेगा की मजदूरी मजदूरों को न मिलने से मजदूर बुधवार को आक्रोशित हो गए। 25 से 30 की संख्या में मजदूर कोतवाली पर पहुंचे। मजदूरो मे दुलराजी पत्नी श्याम बिहारी, मुन्ना, चंद्रावती, शिवकुमार समेत कई मजदूरों ने बताया कि ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत प्रधान के कहने पर मिट्टी खंती आदि मनरेगा का काम किया जा रहा था। मई से काम शुरू हुआ है मजदूरी नही मिली है। प्रधान ने न तो खाते में रुपया भेजा और न ही नगद दिए। जिस कारण से अब मजदूरों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। मजदूरों ने बताया कि मजदूरी मांगने के लिए प्रधान से काफी विनती करनी पड़ी। प्रधान के एक प्रतिनिधि के यहां जाया गया तो मजदूरी मांगने पर उसने अपशब्दों का प्रयोग किया। साथ ही मारपीट पर उतारू हो गया। मजदूरों ने कहा कि मजदूरी नहीं मिलेगी तो वह सब भुखमरी से मर जाएंगे। मजदूरों ने मजदूरी दिलवाए जाने के साथ-साथ उक्त प्रधान के प्रतिनिधि पर कार्यवाही करने की मांग उठाई है।तहरीर कोतवाली पर दे दी है।