बीज दुकान का मजिस्ट्रेट व दो गवाहों की मौजूदगी में तोड़ा ताला
बीज दुकान का मजिस्ट्रेट व दो गवाहों की मौजूदगी में तोड़ा ताला
जिला कृषि अधिकारी ने अमवार रोड़ स्थित कृषि एसोशिएट नामक बीज की दुकान का देर शाम तक स्टॉक का किया मिलान ,लिए कई कीटनाशकों व बीजों के सैम्पल
जिला कृषि अधिकारी की ताबड़तोड़ कार्रवाई से क़स्बे में बीज व्यापारियों में हड़कंप दुकान बंद फरार
दुद्धी(रवि सिंह)जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय का बीज दुकानों पर सघन जांच अभियान आज बुधवार को भी जारी रहा।मंगलवार की देर रात तक चलाये अभियान के बाद आज बुधवार की दोपहर उनके नेतृत्व में जांच टीम आज अमवार रोड़ स्थित कृषि एसोसिएट बीज दुकान पर पहुँचे ,जहां दुकानदार पहले से ही दुकान बंद कर कही फरार था।जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय ने बतौर मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार व पुलिस की मौजुदगी में पास पड़ोस के दो दुकानदारों को गवाह बनाकर उनके सामने दुकान के ताले तुड़वाये।ताले
तुड़वाने के बाद दुकान में मौजूद बीज की विभिन्न प्रजातियों का मिलान देर शाम तक करते रहे।उधर अधिकारियों की सख्त कार्रवाई को ताक झांक करने के लिए राहगीरों व क़स्बेवासियों की भीड़ उमड़ी रही, बीच बीच में बीज बिक्रेता भी चहल कदमी करते दिखे।जो मुँह में गमछा लपेट कर अधिकारियों की टोह लेते रहें।
जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय ने बताया कि चूंकि यह दुकान अवैध रूप से संचालित हो रही है,लेकिन बाहर जो नाम लिखा है वह कृषि एसोसिएट के नाम है जिसके स्वामी अरविंद कुमार हैं।कल सुबह इस दुकान पर जांच हेतु आये थे तो दुकानदार ने कागजात ठीक करने को मोहलत मांगे थे, अन्य दुकानों की जांच के बाद वापस शाम को पुनः इस दुकान पर आए तो दुकान बंद पाया , दुकानदार को कई बार फोन लगाया गया उन्होंने फोन नहीं उठाया,आज दोपहर पुनः दुकान पर आए यो ताला लटकता मिला।फोन नहीं उठाने के दशा में दुकान का ताला गवाहों व मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तोड़वाया गया।बीज के भारी मात्रा के स्टॉक की मिलान की जा रहीं है साथ ही कीटनाशकों का भी मिलान किया जा रहा।
बारीकी से जांच की जा रही है इसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।अभी जांच के दौरान एक महिला भी आई थी जिसने तिल की बीज इस दुकान से ली थी जो जमा नहीं है ,इसकी शिकायत पत्र ली गयी है इस पर भी कार्रवाई की जाएगी।इस मौके पर दर्जनों विभाग के अधिकारी कर्मचारी बीज के पैकेटों का मिलान करते दिखे।इस मौके पर नायब तहसीलदार सूर्यबली मौर्य ,हल्का लेखपाल अनिल मौर्य के साथ पुलिस फोर्स मौजूद रहीं।