हादसा के बाद मृतक बच्चे के घर सांत्वना देने पहुंचे सदर विधायक भूपेश चौबे

चुर्क चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बिजरी गांव में बुधवार को एक मकान गिरने से एक बच्चे की जान चली गई थी। हादसे मे राम विश्वकर्मा पुत्र राजकुमार विश्वकर्मा की मौत हो गई थी आज वृहस्पतिवार को सदर विधायक भूपेश चौबे मृतक बच्चे के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने मृतक के परिजनों को सहायता के रुप मे सभी सरकारी आर्थिक मदद देने हेतु लेखपाल को कहे सोमवार को चुर्क चौकी क्षेत्र के बिजरी गांव में एक मकान गिर गया था हादसे में गली मोहल्ले खेल रहे बिजरी निवासी राम विश्वकर्मा पुत्र राजकुमार विश्वकर्मा की भी मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही सदर विधायक भूपेश चौबे ने मृतकों के परिवारीजनों से मुलाकात की और उन्हे आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया विधायक को देख मृतक की पत्नी बिलख बिलख कर रो पड़ी। जिससे सभी की आंखें नम हो गईं। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मृतक के परिवारीजनों को एवं उनके बच्चों को पढ़ाने एवं शादी विवाह हेतु सहायता का निवेदन किया गया है इस मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल संजय सिंह जयराम सोनी, ग्राम प्रधान अरुण सिंह तथा ग्रामीण उपस्थित रहे