यू पी बोर्ड 2020 हाई स्कूल एवं इंटर मीडिएट के परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं को किया गया सम्मानित
यू पी बोर्ड 2020 हाई स्कूल एवं इंटर मीडिएट के परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं को किया गया सम्मानित
मधुपुर:न्याय पंचायत बटृ बंतरा क्षेत्र के मधुपुर, गौरहीं, लोहरा के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट कॉलेज के यूपी बोर्ड 2020 की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र व छात्राओं द्वारा सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज बुधवार को बद्री नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज गौरहीं, सुकृत के प्रांगण में सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा के वरिष्ठ नेता शिवनारायण चौहान मुख्य अतिथि डा. लोकपति सिंह विशिष्ट अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता उमाशंकर सिंह तथा संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य गंगाराम मौर्य ने किया।
विद्यालय वार सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं के नाम तथा प्राप्तांक प्रतिशत में बद्री नारायण इंटर कॉलेज गौरही, सुकृत सोनभद्र
हाई स्कूल1: दीप शिखा पुत्री जहेंद्र प्रसाद, 84%
2: अनामिका मौर्या पुत्री शिवदत्त मौर्य, 83.8%
इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग1: अभिषेक कुमार मौर्य पुत्र राम नारायण, 71.6%
2: अनुभव कुमार मौर्य पुत्र सुदामा प्रसाद,68.4%
इंटर मीडिएट कला वर्ग1: अंजू पुत्री कमला प्रसाद, 72.4%,2: शिल्पा चौहान पुत्री लक्ष्मण चौहान,। 71.8%
राणा प्रताप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहारा_ सुकृत, सोनभद्र:हाई स्कूल
1: कुमारी कावेरी विश्वकर्मा उत्तरी राघव विश्वकर्मा, 82.5%,ओम शिव शिवा इंटरमीडिएट कॉलेज, मधुपुर, सोनभद्र हाई स्कूल,2: अनिशा सिंह पुत्री संतोष कुमार, 82.2%
2: शिवम पुत्र संजय मौर्य, 80.5%
3 : आलोक तिवारी पुत्र आनंद प्रकाश तिवारी, 70%
सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं को डॉक्टर लोकपति सिंह द्वारा डायरी, साल, कलम व मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर बद्री नारायण चौहान इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक श्री राजेंद्र प्रसाद चौहान, कॉपरेटिव में डायरेक्टर विजय चौहान, रामलाल चौहान, रामकेश पनिका, त्रिभुवन सिंह, भाजपा नेता सुनील चौहान एवं क्षेत्रीय पत्रकार सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।