आचार्य विनोबा भावे सेवा समिति ने रेलवे क्वार्टरो में फलदार वृक्ष वितरण किया
आचार्य विनोबा भावे सेवा समिति ने रेलवे क्वार्टरो में फलदार वृक्ष वितरण किया
आओ हम सब मिलकर पेड़ लगाएं पर्यावरण और जनजीवन को स्वस्थ बनाएं
चोपन(संवाददाताअशोक मद्धेशिया)पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए आचार्य बिनोवा भावे सेवा समिति संस्थान के प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने चोपन रेलवे क्वार्टरों में लगभग 30 फलदार वृक्ष का वितरण किया और लोगों को प्रोत्साहन देते हुए कहा कि कोविड-19 केरोना जैसी खतरनाक बीमारी से निजात पाने के लिए हम सभी को अपने घरों के अगल-बगल पेड़ पौधे लगाने चाहिए
जिससे कि हमारे अगल बगल व मोहल्ले का पर्यावरण स्वच्छ रहें तभी हम सबका जन जीवन स्वस्थ सुरक्षित रहेगा पौधों का वितरण किरते समय प्रबंधक स्वयं खड़ा होकर विचार और किए और तुरंत पौधारोपण कराये अभी सौं फलदार अमरूद के पौधों का वितरण कराने का लक्ष्य हैं
जिन रेल कर्मियों को वितरण किया गया उनके नाम रेलवे कंपाउंडर एसएन तिवारी, यस के मिश्रा, रंजीत राम, श्रवण कुमार टीचर, रोमन लाल, आनंद कुमार अन्य रेल कर्मियों को वितरण किया गया सभी लोगों ने स्वयं गड्ढा करके तुरंत पौधे को अपने सामने लगाए