KONE:: पडरक्ष पेयजल योजना की शिकायत पर पहुचे विधायक

KONE:: पडरक्ष पेयजल योजना की शिकायत पर पहुचे विधायक
◆पेयजलापूर्ति व आधे अधूरे पाईप लाइन के लिए जिलाधिकारी को लिखा पत्र
◆हर घर पहुचे की पडरक्ष पेयजल योजना की पानी
◆फिल्टर युक्त पानी से नही पनपेगा फ्लोराइड
कोन(ब्यूरो चीफ,,जयदीप गुप्ता)। सपा सरकार में 31 मार्च 2015 से पडरक्ष पेयजल योजना की शिलान्यास पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा द्वारा रखी गयी थी कोन क्षेत्र में फ्लोराइड से ज्यादा ग्रामीण की समस्या को देखते हुए यह पेयजल योजना का 6804.48 लाख की लागत से पडरक्ष,हर्रा,निगाई,रामगढ़,नौडिहा, खेमपुर,आंशिक महुद्दीनपुर के सभी घरों व टोला पर शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने का लक्ष्य 2018 तक रखा गया था लेकिन यह योजना आज तक अपनी मूर्त रूप नही ले पाया यही नही अगर जमीनी हकीकत से पता चला कि इस योजना ने अभी पाईप लाइन का कार्य पूर्ण रूप से नही हो पाया है क्षेत्र भ्रमण के दौरान पडरक्ष के ग्रामीण ज्वाला प्रयास,हरि प्रकाश शर्मा,बिजेंद्र ठाकुर,राम सिगार शर्मा,विजय कुमार शर्मा, ओमकार जायसवाल ने सदर विधायक भूपेश चौबे से शिकायत किया कि उक्त योजना के ठीकेदार द्वारा जहाँ पर फ्लोराइड युक्त पानी है और बस्ती है वहा पाईप लाईन नही बिछाई गई है जहाँ कुछ विशेष वर्ग के लिए बिना बस्ती के भी सिचाई के लिए पाईप लाइन बिछाई गई है यही नही उक्त योजना को
जनवरी में विंध्याचल मण्डलायुक्त की कार्यक्रम के दौरान मार्च में योजना की शुरूआत कर देनी थी लेकिन अभी तक ठीकेदार द्वारा इस योजना में तीन पहाड़ी के ऊपर पानी स्टोर करने के लिए टँकी का निर्माण किया गया है उसी टँकी की पाईप लाइन भी अभी तक टेस्टिंग नही हो पाई है जिससे अभी पेयजलापूर्ति करने की बात तो दूर हो जाती है वही सदर विधायक ने इस योजना की हरेक पहलू को नजदीक से देखा और वहां पर कार्यरत कर्मचारियो से जानकारी लिया और इस योजना की शिकायत के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेज जल्द योजना की जांच व पेयजलापूर्ति शुरू कराने का उपस्थित ग्रामीणों को आश्वासन दिया