सर्वप्रथम स्मृति चिन्ह भेंटकर डी आर एम साहब का ई सी आर के यू के रेल स्टॉप ने स्वागत किया
आज मंडल रेल प्रबंधक/धनबाद के द्वारा चोपन के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया
सर्वप्रथम स्मृति चिन्ह भेंटकर डी आर एम साहब का ई सी आर के यू के रेल स्टॉप ने स्वागत किया
चोपन संवाददाता
अशोक मद्धेशिया
रेल डिवीजन धनबाद मंडल के आर एम साहब के आगमन पर ई सी आर के यू के शाखा अध्यक्ष श्री उमेश सिंह जी और उपाध्यछ शाकिब खान ने कई ज्वलंत मुद्दों पर डी आर एम साहब का ध्यान आकृष्ट करवाया। जिसमें रेलवे आवास से जुड़ी समस्या, नाली एवं सड़क, नये आवासों का निर्माण, शुद्घ पेय जल, एवं बिजली की समस्याओं से अवगत कराया जिसमें डी आर एम सर के द्वारा निदान का आश्वासन दिया गया। बिजली की समस्या पर वरिष्ठ विद्युत् अभियंता/सामान्य/धनबाद ने सहायक मंडल विद्युत् अभियंता, चोपन को डाला से हाईडिल न होकर सीधे चोपन को सप्लाई हेतु दिशा निर्देश दिए। अगर ए ई साहब फुर्ती दिखलाएंगे तो जल्द ही रेलवे कर्मचारियों को बिजली की समस्या से निजात मिल सकता है।