एलरसा शाखा चोपन ने मण्डल रेल प्रबंधक -धनबाद को सौपा ज्ञापन
एलरसा शाखा चोपन ने मण्डल रेल प्रबंधक -धनबाद को सौपा ज्ञापन
चोपन (संवाददाताअशोक मद्धेशिया)दिनांक 08 -07- 2020 को मण्डल रेल प्रबंधक धनबाद का सुनियोजित प्रोग्राम था जिसमे मण्डल के कई ब्रांच अधिकारी भी थे।मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने सिंगरौली, शक्तिनगर का निरीक्षण करते हुए चोपन शाम लगभग 18.15 बजे चोपन पहुचे जहा एलरसा के लगभग 60 सक्रिय सभी सदस्यों की समूह उनका स्वागत अभिनंदन किया तथा चोपन की तमाम समस्यायों से अवगत कराया।जिसमे कॉलोनी में आवास की बदत्तर स्थिति ,पानी, विजली ,साफ सफाई के साथ साथ रुंनिंग
कर्मचारियों की विभागीय समस्याएं शामिल था।एलरसा शाखा सचिव एवम अध्यक्ष ने एक ज्ञापन देकर माननीय महोदय को उक्त समस्यायों से अवगत कराये निरीक्षण के दौरान उपस्थित वरीय मण्डल विद्युत अभियंता परिचालन से भी लगभग आधे घंटो तक इस बाबत में बात हुए तथा लॉबी के कई समस्यायों पर भी प्रकाश डाला गया।इस क्रम में कई लो पा तथा सहायक लो पा ने अपना समस्या रखा।चोपन प्लेटफार्म पर लोको रनिंग स्टाफ की ही संख्या सबसे ज्यादा एवम एक्टिव रूप के देखने को मिला जो एलरसा चोपन का एक नया आयाम है।