रेलवे ठेकेदार की मनमानी से लोगों को हो रही हैं परेशानी
रेलवे ठेकेदार की मनमानी से लोगों को हो रही हैं परेशानी
चोपन(संवाददाताअशोक मद्धेशिया)नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत लोको कालोनी में जाने वाले रास्ते पर रेलवे के ठेकेदार द्वारा भारी भरकम वाहनों को ले जाने की वजह से रास्ते का आधा से अधिक भाग पूरी तरह से बैठ गया है जिससे रात्रि में आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है साथ ही नगर पंचायत द्वारा बनाई गई नाली भी ध्वस्त हो गई है जिसके चलते नाली के गंदे पानी की निकासी बाधित हो गई है दुर्गंध से जिना मुहाल हो गया है वहीं रास्ते के अगल बगल के घरों के लोग जब बड़े वाहन सामान लेकर कालोनी में प्रवेश करते हैं तो डर जाते हैं कि कहीं गढ्ढे मे वाहन पलट गई तो घर पर ही गिरेगी। लोगों ने बताया कि जब ठेकेदार से कुछ कहा जाता है तो वह पल्ला झाड़ किनारा कर लेता है लोगों ने नगर पंचायत सहीत रेल अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए तत्काल टुटे हुये रास्ते को ठीक कराने की मांग की है ताकि जाम हो चुकी नाली के पानी की निकासी हो सके साथ ही कोई दुर्घटना न होने पाये।