पटवध में फर्जी चिकित्सक के विरूद्ध ग्रामिण ने खोला मोर्चा
पटवध में फर्जी चिकित्सक के विरूद्ध ग्रामिण ने खोला मोर्चा
-:मुख्यमंत्री के पोर्टल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत कई अधिकारियों को पत्र भेजने के बाद नही हो पा रही है कार्रवाई
सलखन (सरफुद्दीन संवाददाता)सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पटवध के बसकटवा टोले मे पश्चिमी बंगाल से आए एक फर्जी चिकित्सक के विरूद्ध ग्रामिण लामबंद हो गये है। ग्रामीणों का कहना है मुख्यमंत्री के पोर्टल समेत मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र आयुक्त मंडल मिर्जापुर जिले अधिकारी समेत कई अधिकारियों को पत्र भेज कर कार्रवाई की मांग करने के बावजूद नतीजा सिफर रहा है कोई कार्रवाई नही की जा रही है यह चिकित्सक का नाता सत्ता पक्ष के नेताओं से होना बताया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा भेजें गये शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल से आए एक झोलाझाप चिकित्सक द्वारा ग्राम पंचायत पटवध के बसकटवा टोले में क्लीनिक खोल कर क्षेत्र के भोली-भाले अशिक्षित बिमार ग्रामीणों को बहला फुसलाकर अपने झांसे मे लेते हुये गंभीर रोगों का इलाज करने के नाम पर मोटी धन उगाई करता है मन मुताबिक रूपया नही देने पर उनका आर्थिक मानसिक शोषण करता है।इतना ही नही ग्रामीणों ने नशीली दवाएं बेचने का भी आरोप लगाया है।लोगो के मुताबिक इस फर्जी चिकित्स के विरूद्ध पूर्व में मेडिकल एक्ट व ipc की धारा 420,411समेत अन्य धाराएं के तहत कार्रवाई की जा चुकी है।बावजूद उक्त फर्जी चिकित्सक के क्रिया कलापो पर रोक नही लग पा रही है। लोगो का कहना है मुख्यमंत्री के पोर्टल समेत कई बार पत्रचार करने के बावजूद आज तक कोई कारवाई नही हो पा रही है।चूकी वह फर्जी चिकित्स सत्तापक्ष से जुडा होना बताया जा रहा है।