उत्तर प्रदेश
डीएम के अनुमति के बाद जिला कृषि अधिकारी ने बीज दुकानदार अनिल कुमार के विरुद्ध कोतवाली दुद्धी में दिया तहरीर
डीएम के अनुमति के बाद जिला कृषि अधिकारी ने बीज दुकानदार अनिल कुमार के विरुद्ध कोतवाली दुद्धी में दिया तहरीर
दुद्धी (रवि सिंह)सोनभद्र:जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय ने आज शाम को कोतवाली में दुद्धी में अनिल कुमार के खिलाफ अवैध रूप से संचालित हो रहे बीज भंडार के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दिया है ,उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के एफआईआर कराने के अनुमति के बाद कोतवाली में तहरीर दी गई है जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया है ।लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोतवाली में अभी तक दर्ज नहीं हुआ था, कोतवाली के थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि जिला कृषि अधिकारी के द्वारा केवल अनिल कुमार के विरुद्ध बीज दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर मिला है ।उसमें देर रात मुकदमा दर्ज किए जाने की बात कही है।