उत्तर प्रदेशसोनभद्र
यूपी सरकार ठोंको पॉलिटिक्स करके अपने गलत लोगों को बचा रही हैः पूर्व विधायक अजय राय

कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक अजय राय बलिया में आत्महत्या करने वाली पीसीएस अधिकारी मंजरी राय के घर पहुंचे और मंजरी की हत्या की CBI जाँच की मांग की।
गाजीपुर. कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक अजय राय बलिया में आत्महत्या करने वाली पीसीएस अधिकारी मंजरी राय के घर पहुंचे और मंजरी की हत्या की CBI जाँच की मांग की। पूर्व विधायक ने कहा बलिया की इओ मंजरी की हत्या में भाजपा के नेताओं का हाथ है। मंजरी के पिता ने कहा कि फर्जी भुगतान पर दस्तखत के लिए उसको गला दबाकर मार डाला गया। विकास दुबे इनकाउंटर पर सख्त कॉंग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय ने सीएम योगी पर ठोंको और राज करो की नीति अपनाने का आरोप लगाया है।