ट्रांसफार्मर लगाए जाने जी मांग को लेकर पिछले एक घंटे से रांची रीवा मार्ग जाम
ट्रांसफार्मर लगाए जाने जी मांग को लेकर पिछले एक घंटे से रांची रीवा मार्ग जाम
क़स्बे के वार्ड नं 5 व 2 के बिलबिलाए नगरवासियों ने किया रात्रि 9 बजे से एनएच 75 E मार्ग किया जाम ।
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:आज दुद्धी कस्बा में रात्रि लगभग 9 बजे से 10.15मिनट तक 75 राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगर वासियों ने बिजली व्यवस्था से क्षुब्ध होकर सड़क पर उतर बिजली को सुचारु रुप से चालू करने की मांग को लेकर घंटो किया जाम।।नगरवासियों का आरोप था कि वार्ड का 265 केवीए का ट्रांसफार्मर एक सप्ताह फूंक गया ,वैकल्पिक तौर पर दो दिन पहले लगाए ट्रांसफार्मर यहां से हटाकर अन्यत्र लगाया गया ,जिससे वार्ड में विद्युत आपूर्ति बाधित।एक घंटे से रांची रीवा मार्ग जाम करने के बाद भी मौके पर अभी तक संबंधित विभाग के किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने इस समस्या की जानकारी नही ली है।। इसलिए एनएच 75 पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी हुई है।जिससे सड़क जाम किया गया है।लगभग घंटे भर बाद सूचना पर पहुँचे प्रशासनिक अधिकारियों की टीम तहसीलदार ब्रजेश वर्मा ,नायब तहसीलदार सूर्यबली मौर्या , सीओ संजय वर्मा व प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने एनएच 75 को जाम किये आक्रोशित लोगों को काफी मस्कत कर समझाया कि कल उनके वार्ड का ट्रांसफॉर्मर लगा दिया जाएगा,टैब जाकर इस आश्वाशन पर क़स्बावासी मुख्य मार्ग से हटे और एनएच 75 पर सवा 10 बजे रात्रि से यातायात बहाल हो सका। इस दौरान तहसीलदार दुद्धी ने बताया कि दुद्धी आदर्श नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त है और तहसील मुख्यालय है।इसलिए यहां पर लगभग 18 से 22 घंटा तक बिजली आपूर्ति दिया जाने का रोस्टर हैं ।दुद्धी के अन्य वार्डो में विधुत आपूर्ति होरही है ।।परंतु बिजली अति दुरूह जंगलों से होकर नगर में आती है ।आए दिन पेड़ पौधे बरसात के दिनों में गिरते रहते हैं और बिजली बाधित हो जाती है जिसके कारण कस्बे के वार्ड 02 व वार्ड 05 डिग्री कालेज के
नगरवासियों को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।चूंकि बरसात के दिनों में अक्सर ट्रांसफार्मर जल जाते हैं और ऐसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं इस संदर्भ में बिजली विभाग के एसडीओ से बात की गई है। उनका कहना है कि कल सुबह नगर वासियों की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।इस बात को सुनने के बाद यातायात बहाल हुई और सभी वाहन अपने गंतव्य की ओर अग्रसर हुए।।