रेलवे ठेकेदार आई ओ डब्ल्यू की मिलीभगत से सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त
रेलवे ठेकेदार आई ओ डब्ल्यू की मिलीभगत से सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त
भारी वाहन ट्रक हाईवा के प्रवेश पर पूर्ण रूप से कॉलोनी में प्रवेश करने पर ईसीआर के यू के सदस्यों ने तत्काल रोक लगाने की मांग की
चोपन (संवाददाताअशोक मद्धेशिया)चोपन पूर्व मध्य रेलवे लोको कॉलोनी जाने वाले मार्ग पर भारी वाहन के प्रवेश से सड़क व पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया जिससे रेल कर्मियों व उनके बच्चों का आना-जाना दूभर हो गया सदैव एक्सीडेंट की आशंका बनी रहती है इस संबंध में कई बार लोको कॉलोनी के रेल कर्मियों ने आई ओ डब्ल्यू,ए ई एन चोपन के अधिकारियों को अवगत कराते हुए मांग की है कि रेलवे में कंस्ट्रक्शन कर रही है कंपनियों का लोको कॉलोनी में गोदाम बनाने से भारी वाहनों का प्रवेश हर समय होता है जिससे वहां की सड़क पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है सदैव एक्सीडेंट की संभावना बनी रहती है हम लोगों ने आई ओ डब्ल्यू चोपन से कई बार लिखित व मौखिक मांग की है कि कॉलोनी में घुसने वाले मुख्य द्वार पर भारी वाहनों के प्रवेश को रोक के लिए लोहे का पोल लगा दिया जाए और बोर्ड लगाया जाए कि बाहरी वालों का प्रदेश वर्जित है लेकिन आई ओ डब्ल्यू चोपन रतन शंकर गुप्ता जी ने कोई ध्यान नहीं देते हुए कर्मचारियों के परेशानियों को अनदेखा करते हुए ठेकेदार को अभीतक कोई दिशा-निर्देश नहीं दिया और ठेकेदार अपनी मनमानी करने से
बाज नहीं आ रहे हैं इससे यह प्रतीत होता है आई ओ डब्ल्यू की भूमिका संदिग्ध है ईसीआर के यू के सदस्यों ने अध्यक्ष और पदाधिकारी ने मांग किया कि यदि समय रहते हम लोग की समस्या पर कोई सुनवाई नहीं होती है तो हम लोग धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी चोपन रेल प्रशासन की होगी इसलिए समय रहते रेल कर्मियों की सुविधाओं का ध्यान देते हुए तत्काल उसका निदान कराने का रेल उच्चअधिकारी आदेश करें