शक्तिपुंज एक्सप्रेस से कटकर अबोध बालक की मौत
कोतवाली क्षेत्र के निमियाडीह में घटी घटना
रेलवे लाइन किनारे है बालक है घर खेलते हुए वहां पहुँचा
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत निमियाडीह गांव में आज दोपहर साढ़े 12 बजे डाउन जबलपुर से हाबड़ा जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस से काटकर एक दो वर्षीय अबोध बालक का मौत हो गया ,बालक खेलते खेलते घर के समीप लगभग 20 मीटर दूर स्थित रेलवे लाइन पर जा पहुँचा था कि डाउन शक्तिपुंज ट्रेन से घटना घट गई ,घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची मासूम के क्षत विक्षत शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
प्राप्त जानकारी के अनुसार निमियाडीह के भुइयां बस्ती निवासी शिवकुमार भुइयां का दो वर्षीय पुत्र आंनद घर के बाहर कुछ ही दूरी पर स्थित रेलवेलाइन पर खेलते खेलते जा पहुँचा ,उस दरमियान घर के लोग सब घर के अंदर थे,इसी दौरान चोपन की ओर से डालटनगंज की ओर जा रही डाउन शक्तिपुंज एक्सप्रेस की चपेट में आ गया और अबोध की दर्दनाक मौत हो गयी ,घटना से परिजनों में कोहराम मच गया ,परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे ,उधर समूचे मजरेवासी घटना से गमगीन है |मृतक अबोध बालक तीन भाई बहन में सबसे छोटा था|