उत्तर प्रदेश
मारपीट के मामले चार लोगों के खिलाफ एनसीआर दर्ज
मारपीट के मामले चार लोगों के खिलाफ एनसीआर दर्ज
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के शिवद्वार गांव के डोमनी टोला निवासी शीला देवी ने कोतवाली पर तहरीर देकर गांव के चार लोगों के खिलाफ मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को तहरीर देकर शीला देवी ने बताया कि उनकी परचून की दुकान है। गांव के राजकुमार, परवेश, दलाल तथा चंदा ने सामान महंगा देने का आरोप लगाकर बुधवार की शाम को मारा पीटा। जिसमें उनके घर के चार लोग घायल हो गए।पुलिस ने एक पक्ष से घायलों मे राम सागर (50), मालती (48), पुष्पेंद्र गुप्ता (27) तथा राजकुमार (25) का डॉक्टरी परीक्षण तथा उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया। और मामले में आरोपी राजकुमार दलाल परवेश तथा चंदा के खिलाफ गुरुवार को एनसीआर दर्ज कर लिया है। और मामले की जांच में जुटी है।