Chopan::55घण्टे लॉकडॉउन का सही से कर रहे पालन-चोपनवासी
Chopan::55घण्टे लॉकडॉउन का सही से कर रहे पालन-चोपनवासी
पूरे नगर वह सड़कों पर छाया सियापा स्थानीय प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद लॉक डाउन का पालन कराने के लिए
चोपन थाना प्रभारी नवीन तिवारी लगातार अपने दल बल के साथ सड़कों पर घूमते नजर आए
चोपन( संवाददाताअशोक मद्धेशिया)चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत 55 घंटे का लॉकडाउन होने के बाद आज पूरे नगर में सब्जी मंडी, मुख्य बाजार,प्रीत नगर,बैरियर पूर्ण रूप से बंद रहा सड़कों पर सियापा छाया रहा वहीं प्रशासन लगातार अपनी गाड़ी पर माईक लगाकर लोगों से अपील कर रहे थे कि सभी लोग अपने घरों के अंदर ही रहे घर से बाहर ना निकले बहुत जरूरी आवश्यक कार्य हो कभी घर से बाहर निकले कोरोना वायरस महामारी तेजी फैलने के वजह से भारत सरकार ने जब लॉकडॉउन 1से 5 तक अपना फैसला सुनाते ही उसके बाद कुछ धीरे-धीरे छूट मिलता गया जिससे लोगों को थोड़ा राहत मिला फिर उसके बाद उत्तर प्रदेश में केश में बढ़ौतरी तेजी से होते जा रहा था ।
तभी उत्तर प्रदेश सरकार ने घर-घर कोरोना जाँच करने का फैसला किया और घर-घर जाकर जाँच शुरू कर दिया हैं वही उत्तर प्रदेश सरकार ने केश की बढ़ोतरी देखा तो फिर से पूरे उत्तर प्रदेश में 55घण्टे का लॉकडॉउन कर दिये ताकि महामारी को जाँच के दौरान रोका जा सके ।
वही चोपन में 55घण्टे का लॉकडॉउन का पालन लोग अच्छे से कर रहे हैं जिससे कोई इस बीमारी का शिकार न हो सके और कोरोना से लोगों को मुक्ति मिल सके ।वही प्रसाशन भी अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी से निभाते दिखे हैं और लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं ।।