उत्तर प्रदेश
उप डाकघर राबर्ट्सगंज हाइडिल कालोनी सोनभद्र चल रहा भगवान

उप डाकघर राबर्ट्सगंज हाइडिल कालोनी सोनभद्र चल रहा भगवान
सोनभद्र:उप डाकघर राबर्ट्सगंज हाइडिल सोनभद्र के पोस्टमास्टर जमील ने बताया कि आज पैकर के पद पर मुकेश कुमार जो मिर्जापुर से आते है वह अभी तक आज नही आये है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार पैकर को मुख्यालय से 8 किलो मीटर दूरी के अन्दर रहना चाहिए। उसके बावजूद भी वह मुख्यालय पर नही रहते है। जब उनके हेड आफिस चण्डी होटल पर जाकर पत्रकार बयान लेने मन्नू शाह के पास गये तो उन्होंने पल्ला छाड़ कर मुख्य डाक निरीक्षक रमेश गुप्ता का नंबर दिए। जब उनसे सेल फोन पर बात हुआ तो बताए कि एक दिन का उनका वेतन काटा जाएगा और उनके ऊपर विभागीय जांच भी बैठाया जाएगा।