*डिजिटल असेंबली द्वारा मनाया गया 44वाँ स्थापना दिवस*
वली अहमद सिद्दीकी,
शक्तिनगर,सोंनभद्र
संत जोसेफ स्कूल, शक्तिनगर का 44वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास व उमंग के साथ डिज़िटल असेंबली के माध्यम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानाचार्य फादर आर्चीबाल्ड डिसिल्वा व शिक्षक विमल शर्मा द्वारा विद्यालय का ध्वज फहराया गया। एतदुपरांत कक्षा 10 के छात्रों ऐश्वर्य, स्निग्धा, अक्षत, एरॉन, मालविका, क्वीना, आदित्य, श्रुति, अदृजा ने शिक्षकों व छात्रों को बधाइयाँ देते हुए प्रार्थना की। प्रधानाचार्य ने विद्यालय के स्थापना दिवस को याद करते हुए तात्कालिक प्रधानाचार्य व एनटीपीसी के पदाधिकारियों के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए पुराशिक्षकों व छात्रों सहित कार्यरत शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मचारियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हम सभी वर्तमान में कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं लेकिन हमें तनिक भी हतोत्साहित होने की आवश्यकता नहीं है। हम पूर्ण निष्ठा व संकल्प से ‘फाइट बैक’ करेंगे एवं विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण यथावत रखेंगे। कक्षा 10 सी एवं 3 ए के छात्रों द्वारा ऑनलाइन असेंबली आयोजित की गई, जिसमें शिक्षकों टाइटस क्रस्ता, एंथोनी लंगन, रागिनी पाठक, सी एस जोशी, मृत्युंजय सिंह, सूमा बोनी का विशेष योगदान रहा।