उत्तर प्रदेश
बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक घायल
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के परसिया गांव में रविवार की शाम बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल में एम्बुलेंस की मदद से भर्ती कराया गया। जहां उपचार चल रहा है। घुवास गांव के रहने वाले रमेश (40) पुत्र बाठे तथा सुरेश (32) पुत्र गुलाब बाइक पर सवार होकर घोरावल बाजार किसी काम से आए थे। रविवार की शाम घोरावल से घर लौटते समय बीच रास्ते में परसिया गांव में मोड़ पर आ रही बोलेरो की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर कुछ लोग जुटे और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल भिजवाए।