उत्तर प्रदेश
कृषि विभाग के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध।
नूरूल होदा खान। गाजीपुर
प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वाहन पर सोमवार को अधीनस्थ कृषि सेवा संघ ग़ाज़ीपुर के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर राजकीय कार्य किये। अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के जिलाअध्यक्ष एवं मंत्री द्वारा बताया गया की 13, 14 एवं 15 सितम्बर 2021 को काली पट्टी बांधकर राजकीय कार्य करेंगे। 22 सितम्बर को जनपद मुख्यालय पर विरोध दर्ज करते हुए जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देंगे। एवं 06 अक्टूबर को कृषि निदेशालय लखनऊ में विशाल धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे। जिसमे अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के सभी सदस्यों के साथ जिलाध्यक्ष डॉ भास्कर दुबे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कुमार, जिलामंत्री उदयराज, कोषाध्यक्ष जय प्रकाश, संगठनमंत्री आंनद इत्यादि सदस्यों के साथ संघ के पदाधिकारि की उपस्थिति हुई।