धान के खेत मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

धान के खेत मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
विंढमगंज(राकेश केशरी)सोनभद्र थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सलैयाडीह से होकर गुजरने वाली कोन रोड से सटे धान के क्यारी में लगी लगभग दो फिट पानी में एक व्यक्ति के मौत की सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार यादव द्वारा सेल फोन पर थाने को सूचना कर अवगत कराया गया कि मेरे गांव के मोतीचंद पासवान पुत्र स्वर्गीय दसई ने बताया है कि बियार मोहल्ला के पास से गुजर रही कोन -विंढमगंज मार्ग पर पटरी के किनारे स्थित बचरु पासवान पुत्र स्वर्गीय मुशन के धान खेत के पानी में एक व्यक्ति डूबा हुआ पड़ा है जिसकी मृत्यु हो गई है जिसकी पहचान स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा नहीं हो पा रही है इस सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह मय हमराह फोर्स के आकर मौके की फोटोग्राफी कराते हुए शव को ग्रामीणों के सहयोग से पानी से बाहर निकलवाया गया। ग्रामीणों से पहचान कराने के बाद भी पहचान नहीं हो सकी मृतक के पहने हुए पैंट के अंदर वाली पाकीट पर रामजीत लिखा है
जिसके जरिए पहचान का प्रयास किया जा रहा है शव को पोस्टमार्टम कीट के अंदर रखवा कर दुद्धी पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया गया शव का निरीक्षण करने पर कोई चोट- चपेट नजर नहीं आया थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया पानी में डूबने से मौत का होना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत किन परिस्थितियों में हुई है तभी मौत के कारण सही बताया जा सकता है उक्त घटना से पूरे सलैयाडीह ग्राम पंचायत के बियारी मोहल्ला में मिले मृतक के शव के बारे में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं