उत्तर प्रदेश
शांति भंग की धारा में चालान
शांति भंग की धारा में चालान
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: स्थानीय नगर के वार्ड नंबर एक में पति और पत्नी में विवाद हुआ। जिसमें पत्नी ने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी।वार्ड नंबर एक घोरावल निवासी रूपा पुत्री बिंद्रा ने कोतवाली पर तहरीर देकर बताया कि उसका पति अभिषेक पुत्र शंकर ने उसके साथ मारपीट की है। रूपा की तहरीर पर पुलिस ने अभिषेक के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर लिया। इस मामले में घोरावल कस्बा निवासी अभिषेक पुत्र शंकर वार्ड नंबर एक को पारिवारिक विवाद व मारपीट के मामले में शान्ति भंग की धारा में चालान किया गया।
इसके अलावा पुलिस ने बताया कि बर्दिया गांव निवासी आशीष पाठक को गांव में किसी व्यक्ति के साथ अपशब्दों का प्रयोग तथा मारपीट करने के मामले में शांति भंग की धारा में चालान किया गया।