सीआईएसएफ़ रिहंद के जवानों ने किया रक्तदान

सीआईएसएफ़ रिहंद के जवानों ने किया रक्तदान
बीजपुर(बग्घा सिंह) सोनभद्र:एनटीपीसी रिहंद परियोजना के धनवंतरी चिकित्सालय में शनिवार को परियोजना की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ़ के जवानों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जवानों ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया !सीआईएसएफ़ तथा धनवंतरी चिकित्सालय के संयुक्त प्रयास से आयोजित उक्त रक्तदान शिविर में दर्जनों जवानों ने स्वैच्छिक रक्त दान किया ।कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में जवानों की हौसला अफ़जाई करते हुए रिहंद इकाई के उप समादेष्टा रवि कुमार शर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान कहलाता है, रक्तदान से जरूरतमंदों को आपात स्थिति में मदद मिलती है ।इसी कड़ी में ए सी देवचंद ने बताया की लोगों को स्वस्थ रहने के लिए रक्तदान करना चाहिए जिससे उनके शरीर मे नए रक्त का निर्माण हो सके आगे उन्होंने बताया कि रक्तदान के माध्यम से हम किसी अनजान व्यक्ति की जान बचाने में मददगार साबित हो सकते हैं ।
रेड क्रॉस ब्लड बैंक सोसाइटी सिंगरौली द्वारा रक्तदाताओं की प्राथमिक जांच के बाद रक्त लिया गया!कार्यक्रम के अंत मे धन्यवाद ज्ञापन उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार ने किया इस अवसर पर मुख्य रूप से रवि कुमार शर्मा (उप समादेष्टा), देव चंद ( सहायक समादेष्टा ), जी सी चौकसे (महाप्रबंधक अनुरक्षण), एम रमेश ( महाप्रबंधक एफ एम ), डॉ0 रेनू सक्सेना ( मुख्य चिकित्साधिकारी धन्वंतरि चिकित्सालय)डॉ0 मुकुल सक्सेना के साथ-साथ सीआईएसएफ़ व एन टी पी सी के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।।