*प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शिक्षकों ने दिया बीआरसी,दुद्धी पर धरना,सौंपा ज्ञापन
(दुद्धी/सोनभद्र)आज 24 सितम्बर, मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के 21 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशस्तरीय एक दिवसीय धरने के साथ बीआरसी,दुद्धी में भी शिक्षकों ने विद्यालय समय के पश्चात अपराह्न 2 बजे के बाद धरना दिया।पुरानी पेंशन बहाली, ट्रांसफर,पदोन्नति शिक्षामित्रों, अनुदेशकों के समायोजन समेत 21 मांगों को रखा गया था।ब्लॉक अध्यक्ष श्री सुनील पाण्डेय ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के हित में एक भी कार्य नहीं हुआ।शिक्षकों के हित की अनदेखी अब नहीं चलेगी।जहाँ विधायक,सांसद 5 वर्ष की सेवा करके आजीवन पुरानी पेंशन पाते हैं वहीं कर्मचारी जीवन भर कार्य करके भी पेंशन का लाभ नहीं पा रहा।पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री शैलेश मोहन ने कहा कि पदोन्नति की प्रक्रिया कई वर्षों से लंबित है।पदोन्नति की प्रक्रिया तत्काल प्रारम्भ की जाय।शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के साथ भी अन्याय चरम पर है।अब तो सरकार को तन्द्रा तोड़नी ही पड़ेगी।अंत में सामूहिक रूप से खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार यादव को ज्ञापन सौंपा गया। आलोक कुमार ने कहा कि आपकी समस्याओं को उच्चाधिकारियों तक पहुँचा दी जाएंगी।हमें शिक्षकों के साथ सहानुभूति है।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शकील अहमद,एआरपी श्रवण कुमार,मुसईराम,मो0 युसुफ,तत्सत तिवारी,अविनाश गुप्ता, मनीष श्रीवास्तव, राघवेंद्र पाण्डेय,वीरेन्द्र पाण्डेय,विवेक मोहन,प्रभा पाल,कामता प्रसाद,रविकांत पाण्डेय,साधना यादव आदि शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित थे।