उत्तर प्रदेश
मृदुभाषी सौम्य स्वभाव व ईमानदार व्यक्तित्व के धनी
मृदुभाषी सौम्य स्वभाव व ईमानदार व्यक्तित्व के धनी
अमवार चौकी इंचार्ज संदीप राय को दी गई भावभीनी विदाई
दुद्धी(रवि सिंह)अमवार चौकी इंचार्ज संदीप राय का आज सादे समारोह में स्थानीय लोगो ने भावभीनी विदाई दी।चार महीने 6 दिन के कार्यकाल में उन्होनो अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जिनका लोगो ने भूरी भूरी प्रशंसा की।इस मौके पर मीडियाकर्मी राकेश गुप्ता,दिव्यशक्ति राजा,चन्दन चौधरी राहुल,व बृजेश कुमार शमसेर इरसाद अली आदि उपस्थित रहे।