उत्तर प्रदेश

‘‘एक गांव-एक बाग‘‘ के तहत जिले के सभी 637 ग्राम पंचायतों में ग्राम समाज व वन विभाग के जमीनों पर फलदार रोपे गए पौधे

‘‘एक गांव-एक बाग‘‘ के तहत जिले के सभी 637 ग्राम पंचायतों में ग्राम समाज व वन विभाग के जमीनों पर फलदार रोपे गए पौधे

सोनभद्र:वर्षाकाल-2020 में सोनभद्र जिले में ‘‘एक गांव-एक बाग‘‘ के तहत जिले के सभी 637 ग्राम पंचायतों में ग्राम समाज व वन विभाग के जमीनों पर फलदार पौधें रोपित करने का कार्य जिला प्रशासन सोनभद्र का बेहतर कार्य है। जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम व उनकी टीम पौध रोपण जैसे परोपकारी कार्य के लिए बधाई के पात्र हैं। जिला मुख्यालय जैसे लोढ़ी गांव में भूमि माफियाओं से चंगुल से डेढ़ एकड़ जमीन मुक्त कराकर एक गांव-एक बाग के तहत फलदार पौधे रोपित करना सराहनीय कार्य है। उक्त बातें नोडल अधिकारी व अपर मुख्य सचिव रेशम, हथकरघा एवं

वस्त्रोद्योग श्री रमा रमण लोढ़ी ग्राम पंचायत में ‘‘एक गांव-एक बाग‘‘ के तहत अमरूद व आम के पौध रोपित करते हुए कहीं। उन्होंने जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम व उनकी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि एक गांव -एक बाग के तहत सोनभद्र जिले के सभी ग्राम पंचायतों में वन विभाग, मनरेगा व अन्य स्रोतों से जो पौध रोपित कराकर तीन साल तक के देख-भाल करने का कार्य किया जा रहा है,जो काफी अच्छा कार्य है।इस मौके पर नोडल अधिकारी श्री रमा रमण के अलावा जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम,मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय

कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी श्री योेगेन्द्र बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री ओ0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0 उपाध्याय, उप जिलाधिकारी श्री यमुनाधर चौहान, जिला पूर्ति अधिकारी डॉ0 राकेश तिवारी, डीसी मनरेगा श्री टी0बी0 सिह, ग्राम प्रधान लोढ़ी शमशेर बहादुर सिंह, मीडिया के नेसार अहमद सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button