नोडल अधिकारी ने बैठक कर दी जानकारी
नोडल अधिकारी ने बैठक कर दी जानकारी
sonabhdra:जिले नोडल अधिकारी व अपर मुख्य सचिव रेशम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग श्री रमा रमण ने कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में आयोजित बैठक में कोविड-19 एवं संचारी रोगों के रोक-थाम, स्वच्छता एवं सेनिटाजेशन, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, बाढ़ नियंत्रण आदि बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में कोविड-19 और संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए घर-घर किये जा रहे सर्वे को अच्छे ढंग से किया जाय। सर्वे के दौरान सामाजिक दूरी व संक्रमण से बचाव सम्बन्धी जन जागरूकता की जाय, सर्वे के दौरान सांस की बीमारी और कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को हर हाल में चिन्हित किया जाय, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की टीमों को पूरी सुरक्षा दी जाय। मास्क, ग्लप्स, सेनिटाजर, थर्मामीटर, पल्स आक्सीमीटर व आवश्यक उपकरण हर हाल में मुहैया करायी जाय। सोनभद्र जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 12 जुलाई, 2020 तक संघन रूप से विशेष स्वच्छता, साफ-सफाई, सेनिटाजेशन का अभियान में और तेजी लायी जाय।
जिले नोडल अधिकारी व अपर मुख्य सचिव रेशम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग श्री रमा रमण ने कहा कि जनपद सोनभद्र में अभी तक कोविड-19 के संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई है, फिर भी हर स्तर से चैतन्य रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सैम्पलिंग जाूॅच कराने वाले लोगों की निगेटिव रिपोर्ट लोगों को समय से उपलब्ध कराने के लिए सिस्टम और मजबूत किया जाय। उन्होंने कहा कि आयुशलेशन वार्ड की क्षमता के अनुसार मरीजों की बेहतर देख-भाल करते हुए उनको स्वास्थ्य लाभ दिया जाय।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम ने बिन्दुवार तैयारियों को रखा, उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए की जा रही कार्यवाही-सर्विलांस टीम, मोबाइल यूनिट, आईशुलेशन वार्ड, क्वारंटाइन सेन्टर, सैम्पलिंग कलेक्शन, मलेरिया नियंत्रण, संचारी रोग नियंत्रण, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण, शहरी व देहात क्षेत्रों में की जा रही साफ-सफाई, सेनिटाइजेशन, खाद्यान्न विरण, स्थानीय रोजगार आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिस पर नोडल अधिकारी ने संतोष व्यक्त करते हुए सतर्क दृष्टि से व्यवस्थाओं को और मजबूत बनाये जाने के निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक में इस मौके पर नोडल अधिकारी श्री रमा रमण के अलावा जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक श्री आशीष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी श्री योेगेन्द्र बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0 उपाध्याय, उप जिलाधिकारी श्री यमुनाधर चौहान, जिला पूर्ति अधिकारी डॉ0 राकेश तिवारी, डीसी मनरेगा टी0बी0 सिह, ग्राम प्रधान लोढ़ी शमशेर बहादुर सिंह, मीडिया के नेसार अहमद सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें