उभ्भा कांड:पट्टाधारकों को पट्टा भूमि पर कब्जा दिलाने की कार्रवाई हुई तेज
उभ्भा कांड:पट्टाधारकों को पट्टा भूमि पर कब्जा दिलाने की कार्रवाई हुई तेज
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:स्थानीय तहसील क्षेत्र के उभ्भा गांव में पट्टाधारकों को उनके पट्टा भूमि पर कब्जा दिलाने की कार्रवाई तेज हो गई है। उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में शनिवार को भूमि पैमाइश के बाद पट्टे की भूमि पर पत्थरगड्डी की गई। इसके बाद पट्टाधारकों को दलहन बीज उपलब्ध कराया गया ताकि वे खेती कर सके। बता दें कि 17 जुलाई 2019 को भूमि पर कब्जे को लेकर चली गोली में ग्यारह आदिवासियों की मौत हो गई थी। दिल को दहला देने वाली इस घटना के बाद प्रशासन सतर्क हो गया। विवादित भूमि को 281 आदिवासियों को पट्टा कर दिया गया था। ग्रामीणों की शिकायत रही कि अभी तक वे पट्टे पर मिली भूमि पर काबिज नहीं हो सके हैं। इसी दौरान इस मामले के मुख्य आरोपित के एक परिजन ने दो आदिवासियों के पट्टा भूमि पर कब्जा कर लिया था। यह शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन के निर्देश पर आला अधिकारियों की दौड़ उभ्भा गांव में शुरू हो गई। पट्टा धारक को जमीन पर काबिज कराने के लिए पहले सीमांकन किया गया।
पत्थरगड्डी कराने के बाद आदिवासियों में पांच किलो अरहर तथा पांच किलो उरद के बीज का वितरण किया गया। शनिवार को पूरे दिन तहसील के अधिकारी व कर्मचारी पत्थरगड्डी के कार्य में लगे रहें। उपजिलाधिकारी घोरावल जैनेंद्र ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर पत्थरगड्डी का कार्य शुरू हो गया है। आदिवासियों को खेती के लिए दलहन बीज का भी वितरण किया जा रहा है।