ब स पा संगठन को मजबूत बनाकर सर्व समाज मे भाईचारा पैदा कर आदरणीय बहन कु0 मायावती जी के नेतृत्व में प्रदेश में पुनः सरकार बनाना है। *बी0 सागर

*ब स पा संगठन को मजबूत बनाकर सर्व समाज मे भाईचारा पैदा कर आदरणीय बहन कु0 मायावती जी के नेतृत्व में प्रदेश में पुनः सरकार बनाना है। *बी0 सागर*
*उमेश सागर संवादाता*
सोनभद्र /शक्तिनगर /स्वाभिमान व सम्मान की प्रतीक आदरणीय बहन कु0 मायावती जी राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा ,पूर्व सांसद राज्य सभा, पूर्व मुख्य मंत्री उ0 प्र0 द्वारा श्री बी0 सागर जी को जो लम्बे समय तक जिलाध्यक्ष सहित कई पदों पर रहे ।जिन्हें पुनः सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मण्डल बसपा बनाया गया । जिससे सम्मानित कार्यकर्ताओं ने आदरणीय मा0 बहन कु0 मायावती जी को हार्दिक बधाई दिया । सभी कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित पदाधिकारियों ने खुशी का इजहार किया बधाई दिए। जिसमें बधाई देने वालों में श्री इंद्रदेव सिंह जी वरिष्ठ नेता बसपा ,श्री कमलेश गोंड़ जी जिलाध्यक्ष बसपा, श्री अविनाश शुक्ला जी जिला सचिव एवं प्रभारी ।, श्री वीरेंद्र प्रधान जी जिला महासचिव बसपा,श्री सत्य प्रकाश पंखा जी ,श्री बलवंत रंगीला जी , अमन मौर्य जी, श्री सूर्यकांत त्रिपाठी जी, वीरेंद्र मौर्य जी,श्री रमेश पटेल जिला सचिव एवं प्रभारी ,लोकपति सिंह जी , पूर्व संयोजक सामाजिक भाईचारा कमेटी ,श्री फूल मोहम्मद जी, श्री भगवान दास भारती जी,अवधेश विश्वकर्मा जी,डॉ0 रामऔतार चौहान जी, श्री देवीशरण भारती जी, श्री चंद्रमणि पटेल जी, श्री आशुतोष गुप्ता जी , श्री राजेश धुसिया जी , राजू गुप्ता जी , श्री जोगेंद्र सिंह पटेल जी , श्री जमुना कुमार जी,श्री संतोष सागर, श्री अशोक सागर जी, श्री उमेश ,श्री सहगल जी, श्री वीरेंद्र प्रधान जी , श्री सुरेश भारती जी, श्री सुभाष भारती जी , श्री श्रवण गोंड़ जी , भास्कर जी ,श्री प्रेमनाथ गौतम जी , श्री रामचन्द्र रत्ना जी आदि लोगो ने दिया ।