उत्तर प्रदेश
नींद में स्पंज लदा ट्रक पटरी छोड़ गढ्ढे में घुसा,बाल बाल बचा चालक

नींद में स्पंज लदा ट्रक पटरी छोड़ गढ्ढे में घुसा,बाल बाल बचा चालक
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:आज रविवार की भोर 5 बजे उड़ीसा स्पंज लादकर यूपी के रायबरेली जा रहा ट्रक कोतवाली क्षेत्र के जाबर गांव पेट्रोल पंप के पास पटरी छोड़ गढ्ढे में जा घुसा,गनीमत रहा कि ट्रक पलटा नही और करवट गया नहीं तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी।परिचालक अनुज कुमार ने बताया कि चालक को हल्की झपकी आ गयी और सड़क खराब होने के कारण स्टेयरिंग कट गई जिससे ट्रक गढ्ढे में चली गयी।बताया कि मशीन मंगवाया गया है।