उत्तर प्रदेशसोनभद्र
सोनभद्र,सीआईएसएफ के जवानों द्वारा वृक्षारोपण

उमेश सागर
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल शक्तिनगर इकाई द्वारा वृक्षारोपण अभियान 2020 के तहत शक्तिनगर में वृहद पौधारोपण का आयोजन किया गया। केऔसुब मुख्यालय के निर्देशानुसार इस वर्ष के दौरान कुल 2200 वृक्षारोपण किया जाना है। दिनांक 05.06.2020 से 11.07.2020 तक कुल 850 वृक्षारोपण किया गया है। दिनांक 12.07.2020 को एसएसटीपीएस शक्तिनगर इकाई के उप कमांडेण्ट प्रशांत द्विवेदी की अगुवाई में बल के अधिकारियों एवं जवानों ने विभिन्न क्षेत्रों में 250 फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया। इस अभियान में सहायक कमांडेण्ट कृष्णराज सिंह, आरक्षित निरीक्षक डॉ. रोहताश कुमार, निरीक्षक अनिल कुमार, निरीक्षक बाबूधन गुप्ता, महिला निरीक्षक पूजा नौडियाल व इकाई के अन्य बल सदस्यों ने भाग लिया ।