रेलवे के अंडरग्राउंड पुलिया के कारण गरीब का घर बना टापू

रेलवे के अंडरग्राउंड पुलिया के कारण गरीब का घर बना टापू
विण्ढमगंज(राकेश केशरी)सोनभद्र राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 75 पर विण्ढमगंज दुद्धी मार्ग के बीच 50 नंबर घिवही रेलवे गेट अंडर ग्राउंड पुलिया के निर्माण हो जाने से बरसात के पानी का निकासी नहीं हो पा रहा है जिसकेे कारण 3 फीट से अधिक बरसात के पानी करीब 1 बीघा से अधिक जमीन पर लग गया है जिसके कारण नरेश यादव पुत्र दिलह यादव निवासी घिवही का कच्चा मकान के चारों तरफ पानी लग जाने के कारण टापू में तब्दील हो चुका है नरेश यादव ने बताया कि अंडर ग्राउंड पुलिया के निर्माण नहीं होने से पहले हमारे घर के सामने एनएच 75 पर एक छोटी पुलिया बना हुआ था जिससे बरसात का पानी आराम से निकल जाया करता था लेकिन अंडर ग्राउंड पुलिया के निर्माण से उक्त पुलिया बंद हो गया और जो निकासी के लिए नाली बनाया गया है वह काफी ऊंचा होने के कारण इधर का पानी नाली के माध्यम से नहीं निकल पा रहा है जिसके कारण 3 फीट से ज्यादा पानी हमारे पूरे खेत में लगा हुआ है हर वर्ष इस खेत में हम लोग धान की रोपाई करते थे व इसी भूभाग पर बने कच्चे के दो रूम में रहा भी करते हैं लेकिन पानी होने के कारण इस साल धान की रोपाई भी नहीं कर पा रहे हैं व कच्चे मकान के चारों तरफ पानी लग जाने के कारण गिरने का भय बना हुआ है जिसके कारण रह भी नहीं पा रहा है वहीं रेलवे अंडर ग्राउंड पुलिया के निर्माण कार्य करा रहे हैं रेलवे विभाग के इंजीनियर सुबास चक्रवर्ती ने सेलफोन पर बताया कि कल मौके का मुआयना कर आवश्यक कार्य कराया जाएगा और किसी तरह पानी वहां जमा नहीं होने दिया जाएगा की बात कही