KONE::नदी में डुबने से युवक की मौत

KONE::नदी में डुबने से युवक की मौत
कोन(ब्यूरो चीफ,,जयदीप गुप्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कचनरवा- बागेसोति मार्ग के बीच नदी के पुलिया के नीचे डूबने से रविवार की सुबह लगभग ग्यारह बजे एक युवक की मौत हो गयी जिसकी जानकारी स्थानीय राहगीरो द्वारा पुलिस को दी गयी वही युवक की शिनाख्त कोन निवासी भोला(30 वर्ष) पुत्र रामावतार के रूप में की गयी।मिली जानकारी के अनुसार भोला गुप्ता पुत्र रामावतार निवासी कोन रविवार की सुबह कचनरवा गया था जहां वह शौच के लिए नदी में गया और वह जैसे ही नदी किनारे पहुचा उसकी पैर फिसल गयी और वह नदी में चला गया वही बरसात के दिन होने की वजह से नदी में पानी ज्यादा होने के कारण वह गहराई में चला गया जहाँ उसकी मौत हो गयी वही सुचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया और शव को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवई में जुटी।वही खबर मिलते ही मौके पर पहुचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।