पर्यावरण सन्तुलन बनाने के लिए लगाये पेड़- रमाशंकर
पर्यावरण सन्तुलन बनाने के लिए लगाये पेड़- रमाशंकर
सोनभद्र::पर्यावरण दिवस पर फिटनेस मन्त्रा हेल्थ क्लब उरमौरा में चल रहे पावर योगासन के पांचवे दिन योगाभ्यास कराया गया. इस दौरान ट्रेनर रमाशंकर पांडेय ने सभी साथियों को नये नये टिप्स बताया और कहा कि पर्यावरण सन्तुलन बनाये रखने के लिए हमें कम से कम दस पेड़ लगाना चाहिए और उसका देखभाल करना चाहिए. कहा कि पर्यावरण दिवस पर हमें यह प्रण लेना है की हम जैव-विविधता बढाने और प्राकृतिक संतुलन हेतु
पूर्ण प्रयास करेंगे। कोरोना के दौर में पर्यावरण पर पड़ने वाले अच्छे प्रभावों से हम सीख लेंगे कि प्रकृति और मानव के बीच एक अनमोल बंधन है और उसे हम हमेशा सहज कर रखेंगे। घटते प्रदूषण के आंकड़ो को प्रयोग कर सरकार को भी ठोस पर्यावरण नीति बनाने की पहल करनी चाहिए। कोरोना संकट समाप्त होने के बाद, आने वाले समय में आर्थिक गति को बल देने के साथ-साथ हमें पर्यावरण सुधारने के दिशा में भी गहन चिंतन करना होगा। आइए, पृथ्वी को हमेशा के लिए उतना सुन्दर बना दें कि हमें बार-बार प्राकृतिक नज़रों को कैमरे में कैद करने की ज़रूरत ही न पड़े। हमेशा के लिए चिड़ियों की मधुर आवाज़ हमें सुनाई देती रहे, साफ़ वायु में हम सांस ले पाएं और जीवों को भी पृथ्वी पर रहने का उनका अधिकार दे सकें। इस मौके पर संदीप, एजाज़ अंसारी, हनी खां, राकेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे |