कोरोना वायरस से बचाव के लिए अनपरा गांव में कराया सैनिटाइजर का छिड़का
कोरोना वायरस से बचाव के लिए अनपरा गांव में कराया सैनिटाइजर का छिड़का
सोनभद्र -उमेश कुमार सिंह
अनपरा ग्राम पंचायत प्रधान के द्वारा अनपरा ग्राम पंचायतों के सभी वार्डो में कोरोना से बचाव के लिए रविवार को सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। ग्राम प्रधान ने बताया कि देश में कोरोना का प्रकोप चल रहा है। इसके चलते शहरों के साथ ही गांव में भी इस बीमारी की रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसलिए ग्राम पंचायत अनपरा में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया
*समाजसेवी भी हर संभव कर रहे प्रयास**
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ही नहीं तमाम समाजसेवी भी इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास में लगे हैं। भारतीय जनता पार्टी अनपरा मंडल के महामंत्री प्रवीण कुमार गुप्ता मौजूद रहे ग्राम प्रधान ने बताया कि इस जानलेवा महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को अनपरा क्षेत्र के सभी गांवों को सुरक्षित व कोरोना मुक्त ग्राम पंचायत बनाने के लिये एवं एक सुंदर पहल आम नागरिकों की सुरक्षा रखने का हर संभव निरंतर प्रयास किया जा रहा है।